...

टी आई अनिल पटेल के छुट्टी में जाते ही घसीटा शिवहरे का गुर्गा संदीप बर्मन को पुलिस ने किया था गिरफ्तार-------


02 फरवरी 2024 को कार्यवाहक निरीक्षक अनिल पटेल का जब आदेगांव से घंसौर स्थानांतरण हुआ था तब सबसे ज्यादा मायूस आदेगांव क्षेत्र के सटोरिए और जुआरी थे जबकि सबसे ज्यादा खुश घंसौर क्षेत्र के जुआरी और सटोरिए थे। अनिल पटेल जब से घंसौर थाने में पदस्थ हुए है तब से ही जुआ फड़ चलाने वाले लोगो के साथ साथ घसीटा शिवहरे जैसे सट्टा किंग को उन्होंने अपना विशेष स्नेह पात्र बना लिया। यही कारण है की अनिल पटेल ने कभी ना तो घसीटा शिवहरे के गुर्गों को पकडऩे की कोशिश किया और ना ही घसीटा उर्फ ठाकुर प्रसाद शिवहरे पिता गिरधारी शिवहरे को आरोपी बनाया। बताया जाता है की लगभग एक सप्ताह पहले टी आई अनिल पटेल अवकाश पर गए थे तब घंसौर एस डी ओ पी नम्रता सोंधिया ने सक्रियता दिखाई। बताया जाता है की 20 मई को घंसौर पुलिस ने कमानिया गेट घंसौर में सट्टा पट्टी लिखते संदीप बर्मन पिता गिरधारी बर्मन को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ किया तो पता चला की संदीप बर्मन घंसौर क्षेत्र के सट्टा किंग घसीटा उर्फ ठाकुर प्रसाद शिवहरे पिता गिरधारी शिवहरे के लिए सट्टा लिखता है जिसका खाई बाज घसीटा शिवहरे है तब पुलिस ने संदीप के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कारवाही किया जबकि सट्टा किंग घसीटा शिवहरे को भी आरोपी बनाया गया। सूत्र बताते है एस डी ओ पी के निर्देशन में  घसीटा के विरुद्ध की गई कारवाही से टी आई अनिल पटेल को जमकर झटका लगा। घसीटा को सट्टा के खाईबाज के मामले में आरोपी बनाया गया लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा समय गुजर गया अभी तक घसीटा शिवहरे को गिरफ्तार नही किया गया। यदि टी आई अनिल पटेल घंसौर क्षेत्र के सट्टा किंग घसीटा उर्फ ठाकुर प्रसाद शिवहरे जैसे अपराधियों के ऊपर मेहरबान नही है तो फिर अवकाश से वापिस आने के बाद उन्होने घसीटा की गिरफ्तारी के लिए कोई प्रयास क्यों नही किया? 

इधर विनय नाथन के ऊपर किसका है संरक्षणआदिवासी बाहुल्य क्षेत्र घंसौर क्षेत्र को कुछ अपराधिक किस्म के लोगों ने अपना ठिकाना बना लिया है जिनके ऊपर घंसौर क्षेत्र के दबंग और राजनैतिक लोगों का संरक्षण है जिसके चलते घंसौर क्षेत्र में जुआ सटटा और अवैध शराब का कारोबार चरम पर पहुंच गया है। सूत्र बताते है कि घंसौर में विनय नाथ पिता जगन्नाथ नाथन नामक युवक भी काफी चर्चित है जिसका नाम घंसौर थाने में गुंडा बदमाश की सूची में शामिल है। घंसौर के टी आई अनिल पटेल ने कभी यह जानने का प्रयास नही किया कि गुंडा बदमाश की लिस्ट में शामिल विनय नाथ पिता जगन्नाथ नाथन कहा का मूल निवासी है और वह घंसौर में रहकर क्या काम करता है? सूत्र बताते है कि विनय नाथन के ऊपर भी क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों का संरक्षण है। जिसके चलते उसके विरूद्ध किसी प्रकार की न तो जांच होती है और न ही उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही हो पा रही है। बताया जाता है कि क्षेत्र में खुलेआम जुआ और सट्टा का कारोबार चल रहा है जिसे रोकने में टी आई पूरी तरह से नाकाम है।